REET Certificate Validity News: रीट पात्रता परीक्षा 2022 मे पास होने वाले सभी उम्मीदवार के लिए अच्छी खबर निकल कर आयी है। जिन उम्मीदवारों ने 2022 मे सफलता प्राप्त कर ली है। अब उनकी पात्रता आजीवन मानी जाएगी। चाहे वह इस बार आयोजित होने वाली परीक्षा मे असफल क्यू ना हो जाए। ये फैसला बोर्ड द्वारा रीट 2022 के उम्मीदवार के हित मे लिया गया है। इससे सभी उम्मीदवार को काफी फ़ायदा मिलने वाला है।
रीट 2022 मे लेवल 1 व लेवल 2 के लिए आजीवन पात्रता प्रदान की गयी है। इसके माध्यम से इस परीक्षा मे उत्तीर्ण उम्मीदवार भविष्य मे किसी भी शिक्षक भर्ती के अपनी पात्रता परमाणित करने के लिए रीट 2022 के प्रमाणपत्र का प्रयोग कर सकते है।
REET Certificate Validity News आवेदन की संख्या
REET-2024 के लिए अब तक 14 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. इनमें से कई अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने REET-2022 की पात्रता हासिल करने के बावजूद दोबारा आवेदन किया। आंकड़ों के अनुसार, REET-2022 में कुल 6.03 लाख उम्मीदवार लेवल I और 2.03 लाख उम्मीदवार लेवल II पास हुए। इस बार REET-2024 में आवेदनों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई.
REET Certificate Validity News आजीवन पात्रता का लाभ
REET-2022 के योग्य उम्मीदवार अपने पूरे जीवनकाल में इस प्रमाणपत्र का उपयोग करने के हकदार हैं। अगर कोई REET-2024 में फेल भी हो जाता है तो इससे उसकी पात्रता पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
विशेष प्रावधान:
- REET-2022 उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी हमेशा शिक्षक भर्ती के लिए पात्र रहेंगे।
- REET-2024 का दोबारा प्रयास करने वाले अभ्यर्थियों पर असफलता का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
- इस फैसले के तहत, अब REET-2022 प्रमाणपत्र की वैधता के बारे में कोई संदेह नहीं है।
REET Certificate Validity News फॉर्म संशोधन शुरु
REET-2024 परीक्षा की बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच यह आवश्यकता कई अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी. अभ्यर्थी क्वालीफाइंग परीक्षा की तैयारी के बजाय मुख्य परीक्षा पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।
REET-2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया अब समाप्त हो चुकी है। ओर रीट 2024 के लिए अब तक 14 लाख से अधिक आवेदन आ चुके है। रीट 2024 के लिए फॉर्म मे संशोधन करने तिथि 17 जनवरी से 19 जनवरी तय की गयी है। अभी उम्मीदवार फॉर्म मे हुई गलती को सुधार कर सकते है। इसके अलावा जो सरकार द्वारा 9 जिले निरस्त कर दिये गये है। वह भी उम्मीदवार जिले मे बदलाव कर सकते है।