REET Exam Date 2025: राजस्थान मे आयोजित होने वाली रीट पात्रता परीक्षा की तिथियों को आगे बढ़ाने की खबरें सामने आ रही है। आपको बता दे कि परीक्षा तिथियों मे बदलाव को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेटर लिखा गया है। ओर उनसे मांग की जा रही है। कि रीट परीक्षा की तिथियों मे बदलाव किया जाए। इस लेख मे हम आपको इसकी पुरी जानकारी प्रदान करने वाले है। इसलिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
राजस्थान में आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर एक बड़ी खबर है, रीट पात्रता परीक्षा 27 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। लेकिन सभी उम्मीदवार इस परीक्षा को आगे बढ़ाना चाहते हैं क्युकी उम्मीदवारों के पास इसकी तैयारी के लिए समय नहीं है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को पत्र लिखकर उनसे परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने का अनुरोध किया गया है। परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई जाएगी या नहीं, इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख मे दी जाएगी.
REET Exam Date 2025 क्या है मामला
आइए आपको बताते हैं कि परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने को लेकर क्या है मामला, परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को पत्र लिखा गया है, पत्र में उन्होंने राजस्थान में शिक्षक पात्रता परीक्षा आगे बढ़ाने की मांग की है. आखिर इस पत्र में क्या लिखा है और पत्र लिखने का कारण और परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई जाएगी या नहीं। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।
REET Exam Date 2025 विश्नोई समाज ने लिखा CM को पत्र
हम आपको सम्मानपूर्वक सूचित करना चाहते हैं कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) की तिथि 27 फरवरी निर्धारित की गई है। इसी दिन राज्य के विभिन्न जिलों में पारंपरिक और धार्मिक महत्व का फाल्गुनी मकाम मेला भी आयोजित किया जाता है. इस मेले में हजारों लोग भाग लेते हैं, जो पश्चिमी राज्य राजस्थान का एक प्रमुख मेला है और यातायात, परिवहन और सार्वजनिक सुविधाओं पर भारी दबाव डालता है।
फालूनी मखम मेले के कारण अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में काफी दिक्कत होगी. वहीं, कई उम्मीदवार इस प्रदर्शनी से संबंधित धार्मिक या सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेते हैं, जिससे उनकी परीक्षा की तैयारी और उपस्थिति प्रभावित हो सकती है।
इसलिए, हम आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करते हैं कि परीक्षा तिथि को किसी अन्य उपयुक्त दिन में बदल दिया जाए ताकि उम्मीदवारों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े और वे परीक्षा में अपनी पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। इस निर्णय के लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Date बदलनी चाहिए सरकार को reet पात्रता की
27 or 28 farvary ko 3 sift me hoga
Date ya to 15_20 din aage sirke ya fir 27 ko hi hove taki pdne valo ka mn nhi chenj ho or jinko nhi pdna h vo aage sikane ko bol rhe h khuch ab bolenge ki aage hogi to pdenge to me un ko kena chaunga ki reet ko nekle 4 manth ho gye aap kiya kr rhe the etne time tak
Date ya to 15_20 din aage sirke ya fir 27 ko hi hove taki pdne valo ka mn nhi chenj ho or jinko nhi pdna h vo aage sikane ko bol rhe h khuch ab bolenge ki aage hogi to pdenge to me un ko kena chaunga ki reet ko nekle 4 manth ho gye aap kiya kr rhe the etne time tak
बदलाव होना तो चाहिए … लेकिन होगा नहीं … सरकारी महकमे किसी की भी नहीं सुनते … बस अपने मन की करते हैं … इसलिए इनसे ऐसी उम्मीद लगाना बेइमानी होगी…
Ye sachai h ki reet ki teyari me bahut kam time Mila hai at last 1 month our mile to sayd teyari our behatar ho sakti hai .
Our to our 10th 12th k bord exam khatam ho jane k bad uchit date dekh k reet karwai ja sakti h
Exam form ke 45 din baad आयोजित की जाती है यह नियम है लेकिन इसमें फॉर्म भरने के बाद 45 दिन विद्यार्थियों को नहीं मिले है